BikanerExclusiveInternational

नहीं चल रहे हैं फेसबुक व इंस्टाग्राम एकाउंट, इनके बिना न रहने वाले यूजर हुए बैचेन

जकरसा से भंयकर नाराज हो रहे हैं यूजर्स

बीकानेर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीते करीब दो घंटे से सोशल मीडिया के दो बड़े प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया है। जिसके बाद यूजर परेशान हो रहे है। खासकर जो आदतन यूजर है वे भयंकर बैचेनी महसूस कर रहे हैं। लगातार एक- दूसरे को फोन करके पूछा जा रहा है कि आखिर क्या हुआ है। यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है। बीते करीब दो घंटे से फेसबुक और इंस्टाग्रमा के अकाउंट चल नहीं रहे हैं। यूजर को डर सता रहा है कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है। करीब दो घंटे में ही एक्स पर फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हैशटेग के साथ लाखों पोस्ट किए जा चुके है। लोग मार्क जकरबर्ग (जकरसा) पर तरह-तरह के तंज कर रहे हैं। बीकानेर वासी जकरसा से भंयकर नाराज हो रहे हैं। यूजर्स के फोन आ रहे हैं कि फेसबुक और इंस्टा नहीं चला तो रात कैसे कटेगी इस सम्बंध में खबर लिखे जाने तक मेटा की ओर से किसी भी तरह की ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *