BikanerExclusiveSociety

समाज, आमजन हितार्थ और प्रेरणास्पद कार्य करने वाली महिलाओं और संगठनों को मिलेगा रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड

महिला दिवस पूर्व संध्या पर आयोजित होगा कार्यक्रम

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवं गोमा देवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

क्लब के रोटेरियन सुनील चमड़िया ने बताया कि इसके अंतर्गत समाज मे सेवार्थ और प्रेरणास्पद कार्य कर रहे महिला संगठनों, समाज सेवा और शिक्षा, खेलकूद या किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर, शहर, प्रदेश को गौरवांवित करने वाली महिलाओं को रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

सहायक प्रांतपाल रोटेरियन राजेश बावेजा ने बताया कि कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन मंगलवार को ग्वालियर से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट के आगामी प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव, पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता एवं उद्योगपति राजेश चूरा सहित आगामी डिस्ट्रिक्ट सचिव रोटेरियन शंकर लाहा, रॉयल्स क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक, सचिव गोपाल अग्रवाल, पूर्वाध्यक्ष रोटेरियन डॉ मनोज कुडी, सुनील चमड़िया, वरिष्ठ रोटेरियन किशन मूंधड़ा, सुनील सारडा, मुकेश बजाज आदि द्वारा किया गया।

इस प्रकल्प में रॉयल्स और गोमा देवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन के साथ एलआईसी, जिला उद्योग संघ, सी के बिरला हॉस्पिटल, नारी दूत, आर एम मीडिया, उदय भास्कर आदि सहयोगी संस्थाएं भी जुड़ी हैं।

कार्यक्रम में मुख्य संयोजक रोटेरियन ज्योति प्रकाश रंगा, रोटेरियन भूपेन्द्र मिड्ढा, डॉ विकास पारीक, रोटेरियन शरद कालड़ा, अंकुश चमड़िया, जगदीप सिंह ऑबेरॉय, डॉ पुनीत खत्री, मनोज सोलंकी, नवीन चौहान, राजेश खत्री, रमेश अग्रवाल, अनिल कुक्कड़, सचिन शर्मा, ऋषि धामु आदि को जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *