जलदाय विभाग ने पाइप लाइन के अवैध कनेक्शन किए विच्छेद
बीकानेर। बीकानेर जिले में राज्य सरकार की पहल पर शासन सचिव, जन स्वा. अभि. विभाग,जयपुर व जिला कलक्टर, बीकानेर के निर्देशों की अनुपालना में जिले में विभागीय पाईप लाइन, राईजिंग मैन एवं जल वितरण पाइप लाइनों पर किये गये अवैध जल संबंधों के खिलाफ विशेष अभियान प्रगति पर है, जिसके तहत 21 फरवरी को बीकानेर शहर के रामपुरा बस्ती, कर्मीसर रोड, करनानी मोहल्ला गंगाशहर, पवनपुरी, शिवबाड़ी रोड, करनी नगर आदि क्षेत्रों में वितरण मैंन पाइप लाइन में लिए गए अवैध जल संबंधो को विच्छेद किया गया।
जन स्वा अभी विभाग, वृत, बीकानेर के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नाल ग्राम पंचायत के ग्राम धोलेरा में राईजिग मैन से लिये गये 2 एवं 1 वितरण पाइप लाइन से लिए गए अवैध जल संबंधों को विच्छेद किया गया और संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध जल कनेक्शन को नियमित करवाने हेतु समझाइश की गई। इस तरह 1 फरवरी 2024 से अब तक बीकानेर जिले के शहरी क्षेत्रों में 166 एवम ग्रामीण क्षेत्रों में 59 जल संबंध कुल 225 जल संबंध विच्छेद कर दिए गए है।
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि 28 फरवरी तक राज्य आज्ञा 31 मार्च 2017 की धारा-19 के तहत अवैध जल कनेक्शन पर नियमानुसार रूपये 1100/- एकमुश्त तथा कम से कम 30 हजार लीटर औसत मासिक उपभोग के आधार पर एक वर्ष के जल उपभोग की पांच गुना राशि जमा करवाकर नियमित करवा सकते है। 28 फरवरी 2024 के बाद विभाग द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के दौरान अवैध जल संबंध पाये जाने पर कठोर कानुनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
()