केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में बेर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन 8 को
बेर की लगभग 50 किस्मों के फलों का प्रदर्शन होगा
बीकानेर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा गुरुवार, 8 फरवरी को संस्थान में बेर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। प्रधान वैज्ञानिक एवं पीआई बेर प्रोजेक्ट दीपक सरोलिया के अनुसार इस मौके पर निदेशक सीएसआईआर-सीरी, पिलानी डॉ. पी.सी.पंचारिया, डॉ. नचिकेत कोटवालीवाले, निदेशक, भाकृअनुप-सीफेट, लुधियाना एवं सिविल हवाई अड्डा नाल के निदेशक सावरमल सिंगारिया अतिथिगण होंगे।
सरोलिया ने यह भी बताया कि बेर उत्पादन प्रौद्योगिकी परिचर्चा के लिए संस्थान के सहयोगी अखिल भारतीय शुष्क क्षेत्रीय अनुसंधान परियोजना के अन्वेषक, प्रगतिशील कृषक, कृषि वैज्ञानिक व अन्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस अवसर पर बेर की लगभग 50 किस्मों के फलों का प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण भी किया जाएगा। यह आमजन के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संस्थान परिसर में रहेगा जिसमें किसान अपने खेत में उगाई गई बेर की किस्मों के नमूनों का प्रदर्शन भी करेंगे।