सेवार्थ सारथी गोपाल अग्रवाल बने रोटरी रॉयल्स सत्र 2024-25 के अध्यक्ष
बीकानेर । रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स में आगामी सत्र 2024-25 हेतु सेवा और मैत्री भाव को गतिमान बनाये रखने को लेकर क्लब के वरिष्ठ एवं अनुभवी रोटेरियन गोपाल अग्रवाल को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के सहायक प्रा॑तपाल रोटेरियन राजेश बवेजा ने बताया कि शनिवार को होटल दर्शना डाइनिंग में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पंकज पारीक की अध्यक्षता में आयोजित वर्तमान कार्यकारिणी की बैठक में रोटेरियन गोपाल अग्रवाल के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।
क्लब पूर्वाअध्यक्ष डॉ मनोज जी कुड़ी ने बताया कि रोटरी अंतराष्ट्रीय के नियमानुरूप रोटेरियन गोपाल अग्रवाल 01 जुलाई 2024 से अपनी कार्यकारिणी सहित कार्यभार सम्भालेंगे।
क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन डॉ पुनीत जी खत्री ने बताया कि आगामी अध्यक्ष रोटेरियन गोपाल अग्रवाल शीघ्र ही सचिव का चयन कर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी प्रांतपाल रोटेरियन राहुल श्रीवास्तव द्वारा बीकानेर में आयोजित किए जा रहे प्री पेट्स-सेट्स कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे।
सभा में उपस्थित रोटरी के सहायक प्रांतपाल रोटेरियन राजेश बवेजा, उपाध्यक्ष रोटेरियन मनोज सोलंकी, कोषाध्यक्ष रोटेरियन डॉ पुनीत खत्री, निदेशक रोटेरियन विपिन लड्ढा, रोटेरियन डॉ विशाल गौड़, रोटेरियन ज्योति प्रकाश रंगा , रोटेरियन ऋषि धामु,रोटेरियन जगदीप सिंह ओबेरॉय आदि ने आगामी अध्यक्ष रोटेरियन गोपाल अग्रवाल को शुभकामनाएं दी।