BikanerEducationExclusive

बीकानेर आईटीआई में 11 को लगेगा संभाग स्तरीय प्रधानमंत्री अप्रेन्टिशिप मेला

बीकानेर, 08 दिसम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बीकानेर में सोमवार 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से संभाग स्तरीय प्रधानमंत्री अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई बीकानेर के प्रिंसिपल कैलाश शर्मा ने बताया कि मेले में बीकानेर जिले के विभिन्न प्रतिष्ठान यथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, उरमूल डेयरी, ITC कम्पनी, बालाजी प्रोजेक्ट, रोडवेज, RVPNL AUDI मोटर्स, गोदरेज, खादी मन्दिर, बीकानेर सिरेमिक इत्यादि का भाग लिया जाना प्रस्तावित है।

शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग के सभी ज़िलों में स्थित सरकारी और प्राइवेट आईटीआई संस्थानों को भी पत्र लिख कर वहाँ के स्टूडेंट्स को इस मेले में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रिंसिपल ने बताया कि अप्रेंटिशिप के इच्छुक अभ्यर्थी 11 दिसम्बर को मेले में भाग लेकर NAPS पर अपना पंजियन करा कर अप्रेंटिशिप के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *