BikanerEducationExclusiveSports

42 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बाॅल बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरएसवी का शानदार प्रदर्शन

तमिलनाडु और केरल को पछाड़ कर जीते पदक

बीकानेर । भिलाई- छत्तीसगढ़ में 15 से 19 अक्टूबर तक आयोजित 42वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बाॅल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आरएसवी की प्रतिभावान छात्राओं सलोनी बिश्नोई और प्रांजल बाली ने बालिका डबल्स के फाइनल में तमिलनाडु की टीम को हराकर पहली बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को जश्न मनाने का अवसर प्रदान किया है।

राजस्थान की बालिका टीम में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आरएसवी की छात्राओं सलोनी, अनामिका एवं प्रांजल ने केरल की टीम को हराकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है। आरएसवी की छात्राओं के राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने विद्यालय के लिए इसे हर्ष का विषय बताया एवं विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को इन बालिकाओं से प्रेरणा लेकर खेलों के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने हेतु प्रेरित किया।

राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। खेल प्रभारी विनय कुमार बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी नवरत्न बिश्नोई तथा सुशांत अग्रवाल ने अपने वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *