BikanerEducationExclusive

शाना इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर भावपूर्ण कार्यक्रम

बीकानेर । शाना इंटरनेशनल स्कूल में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती भावपूर्ण तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लालेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी विमर्शानंद महाराज थे। इस अवसर पर फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान के डॉ. भरत सरन और शाना इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष कमलेश चंद्रा भी उपस्थित थे।

स्वामी विमर्शानंद ने भगवद गीता में गांधी जी के विश्वास पर अधिक जोर देते हुए गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बात की। डॉ. सरन और कमलेश चंद्रा ने बताया कि गांधी जी और उनकी शिक्षाएं समय की मांग क्यों हैं। शाना स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पलता झा ने अतिथियों को धन्यवाद दिया और यह भी बताया कि लाल बहादुर शास्त्री का आह्वान आज भी हमारे समाज में क्यों प्रासंगिक है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने गांधी जी के पसंदीदा भजनों पर कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *