बीकानेर के विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण किया
राजस्थान युवा महोत्सव- 2023 में भाग लेने बीकानेर से प्रतिभागी जयपुर रवाना
बीकानेर । राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत अंतर जिला भ्रमण में बीकानेर जिले के कुल 162 स्टूडेंट्स व टीचर्स ने राजधानी जयपुर में बी एम बिरला प्लेनेटेरियम, अल्बर्ट हॉल तथा विज्ञान गणित से जुड़े विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। इसमें प्रारंभिक स्तर के 81 व माध्यमिक स्तर के 81 स्टूडेंट्स व टीचर्स शामिल रहे। भ्रमण दल को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बीकानेर गजानंद सेवग ने शुक्रवार को रवाना किया था।
कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, गणित व विज्ञान विषय के पार्टी रुचि उत्पन्न करने तथा गणित विज्ञान में नवीन सोच विस्तार हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम विद्यालयों में संचालित है। जिसके तहत प्रतिवर्ष प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को अंतर जिला व अंतर राज्य भ्रमण करवाया जाता है । इस भ्रमण दल में सहायक परियोजना समन्वयक कृष्ण मोहन शर्मा, कैलाश धवल, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल, शिवशंकर चौधरी, रामदान चारण, हंसराज गोदारा, कुंभाराम, ताराचंद पन्नू विक्रम प्रजापत इत्यादि साथ थे।
राजस्थान युवा महोत्सव- 2023 में भाग लेने बीकानेर से प्रतिभागी जयपुर रवाना
बीकानेर । राजस्थान युवा बोर्ड, जयपुर के निर्देशानुसार जिले एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने शनिवार को जयपुर रवाना हुवे। जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बसों को हरी झंडी दिखाई एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जिला एंव ब्लॉक स्तर पर लोकनृत्य, गायन, चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं मूर्तिकला आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समस्त प्रतिभागियों को दिनाँक 1 से 3 अक्टूबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित इन राज्य स्तरीय प्रतियिताओं मे भाग लेना है। प्रतिभागियों के साथ टीम लीडर के रूप में एपीसी समग्र शिक्षा कृष्ण मोहन शर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह, धीरज पारीक, योगेश कुमार व्यास, लोकेश नाथ, विशाल चौधरी, प्रिया परिहार, सुनीता खीचड़, बीना मीणा और तन्मय असवाल रहेंगे।