बॉक्स क्रिकेट शोडाउन- 1 का हुआ आगाज, पहले दिन खेले गए इतने मुकाबले
बीकानेर। बॉक्स क्रिकेट शोडाउन प्रतियोगिता सीजन 1 का आगाज  शुक्रवार रात को पुष्करणा स्टेडियम में धूमधाम से हुआ। प्रयास ग्रुप के अध्यक्ष ऋषभ जोशी  ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन अवसर पर 6 मैच खेले गए। 
वही मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि उद्घाटन मैच टीम रेनबो व द ग्रेट मार्शल टीम के बीच खेला गया। जिसमें टीम ग्रेट मार्शल  टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच गिरिराज पुरोहित रहे।
 
 
 
 

दूसरा मैच 100 प्लस  व SM क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 100 प्लस  टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच मोहित व्यास रहे हैं। 
तीसरा मैच तिडेजा व माहेश्वरी सुपर किंग  के बीच खेला गया। जिसमें  तिडेजा 11 विजेता रही। मैन ऑफ द मैच अभिषेक हर्ष  रहे।
चौथा मैच एसपीएल व सोनी रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें टीम एसपीएल विजेता रही। मैन ऑफ द मैच प्रह्लाद किरोडू रहे।
पांचवा मैच आरएलवी व कुम्हार समाज के बीच खेला गया। जिसमें कुम्हार समाज की  टीम विजेता रही।  
छठा मैच रॉयल बिगा व बीकानेर रॉयल्स के बीच खेला गया । जिसमे बीकानेर रॉयल्स टीम विजेता रही 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला , समाज सेवी राजेश चुरा ,रामचंद्र आचार्य,महेंद्र व्यास,शुभम हर्ष रहे ।  इसके साथ शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने दुधिया रोशनी में हो रहे इस आयोजन के लिए प्रयास ग्रुप को शुभकामना प्रेषित की साथ ही उन्होंने पंडित जवारहरलाल नेहरू का उदहारण देते हुए मनुष्य जीवन में खेलों का महत्व समझाया। 
मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रयास ग्रुप के अध्यक्ष ऋषभ जोशी, विनायक व्यास, आशीष रंगा,देवेंद्र,कार्तिक जोशी,तरुण,कार्तिक आचार्य ,हितेश,सुनील,नितिन,नंदकिशोर ने पुष्प तथा सम्मान चिन्ह देकर किया । इसी के साथ मैच निर्णायक के रूप में सुनील आचार्य ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और मंच का संचालन कपिल हर्ष ने किया ।

 

 
							 
							