स्वर्गीय सुभाष बंसल को मिलेगा शामियाना रत्न पुरस्कार
राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल ने की घोषणा
बीकानेर । राजस्थान टेन्ट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल के नेतृत्व में पंजाब टैन्ट हाउस के सुभाष बंसल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की | राष्ट्रीय अध्यक्ष जिंदल ने बताया कि बंसल टेंट व्यवसाय के भीष्म पितामह थे | बंसल द्वारा ही बीकानेर में टेंट व्यवसाय को पनपाने तथा व्यवसाय के विकास एवं विस्तार में अपना पूर्ण योगदान दिया गया है और आज बीकानेर का टेंट व्यवसाय स्व. बंसल के ही मार्गदर्शन में चलता रहा है | साथ ही जिंदल ने टेंट व्यवसाइयों के आगामी सम्मेलन में बंसल को मरणोपरांत शामियाना रत्न पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
राजस्थान टेन्ट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में टेंट व्यवसाय को पहचान दिलवाने में बंसल का पूरा योगदान रहा है इनके द्वारा टेंट व्यवसाय के समक्ष आ रही समस्याओं के लिए काफी संघर्ष किया गया जिससे आज बीकानेर में टेंट व्यवसाय अपनी अलग पहचान बना पाया है | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने बताया कि बंसल का देहावसान टेंट व्यवसाय के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है |
प्रदेश अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा ने बताया कि बंसल ने टेंट व्यवसाय को वैश्विक पटल पर लाने के लिए अपना सर्वस्व प्रदान किया है और हर छोटे बड़े व्यवसायी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे| जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि बंसल का योगदान टेंट व्यवसाय के लिए अग्रणी भूमिका में रहा है आज भी टेंट व्यवसाय से जुड़ी युवा पीढ़ी बंसल को अपना आदर्श मानते हुए उन्हीं के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करती रही है |
इस अवसर पर पर्वत सिंह भाटी, जितेन्द्र गर्ग, मदनगोपाल पुरोहित, लोकेश चतुर्वेदी, धरमवीर नाहटा, केदारनाथ अग्रवाल, सतीश मलिक, विमल दम्माणी, पूनम प्रजापत, बुलाकी चौधरी, भीमसेन, राजेन्द्र सांखला, किशनलाल प्रजापत, श्यामसुन्दर मारू, मनोज गहलोत, विजेंद्र भाटी आदि ने श्रद्धांजली अर्पित की |