मंत्रालयिक संवर्ग की मांगों को लेकर आचार्य ने शिक्षा निदेशक से की वार्ता
बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य गुरुवार को शिक्षा निदेशक कानाराम को मंत्रालयिक संवर्ग से सम्बन्धित मांगों के चार ज्ञापन सौंपकर की वार्ता।
आचार्य ने बताया कि राज्य के क्रमोन्नत समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के सृजन, पीईईओ एवं यूसीईईओ कार्यालयों में सुचारू सम्पादन हेतु मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के अतिरिक्त सृजन शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के स्थानान्तरण में छूट प्रदान करने तथा शालाओं में कार्यरत अराजपत्रित मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों के लिए पांच दिवसीय कार्य दिवस सप्ताह घोषित करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपे गए। साथ ही पुरजोर मांग की गई कि उक्त समस्त मामलों में प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाते हुए संघ को सूचित किया जाए।