आर्ट एंड क्राफ्ट समर कैंप का 8 जून तक होगा पंजीकरण
अक्षरों को सुंदर घुमाव देकर हैंड राइटिंग को बनाए आकर्षक
बीकानेर । यदि आप अपने बच्चे को हुनरमंद बनाना चाहते हैं तो ग्रीष्मकालीन अवकाश में छोटे छोटे कोर्स ज्वॉइन करवाएं। इससे बच्चों में जबरदस्त आत्म विश्वास बढ़ेगा। इसके लिए एक्सपर्ट टीचर से प्रशिक्षण लें। जी हां, इसके लिए एम एम ग्राउंड से डूडी पेट्रोल पंप की ओर जाने वाली रोड पर रंगोलाई मंदिर के भवन के पास ई – 17, जवाहर नगर में इस 10 जून से आर्ट एंड क्राफ्ट का समर केम्प लगने जा रहा है। कैंप 26 जून तक चलेगा। इसमें 13 और 15 जून को अवकाश रहेगा। केंप में चंडीगढ़ युनिवर्सिटी की एप्लाइड आर्ट्स की छात्रा अंजलि व्यास बच्चों को ड्राइंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट्स, लैटरिंग, कैलीग्राफी आदि हुनर की टिप्स देगी। साथ ही प्रेक्टिकल वर्क भी कराया जाएगा।
अंजलि व्यास ने बताया कि कैम्प में तीन ग्रुप बनाए हैं। इसमें 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग, इसी ऐज ग्रुप के बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट्स तथा 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए कैलीग्राफी एंड लैटरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा है। अंजलि ने बताया कि ड्राइंग एंड पेंटिंग का समय सुबह 9 से 10 बजे का समय रहेगा। वहीं आर्ट एंड क्राफ्ट्स का समय 11 से 12 बजे तथा कैलीग्राफी एंड लैटरिंग का दोपहर 1 से 2 बजे का समय रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9664210217 पर संपर्क किया जा सकता है।