ओमप्रकाश सोनी स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव नियुक्त
नाल(बीकानेर) । स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय रमेश कड़ेल(सरदार शहर) की अनुशंसा पर
समाज की जाजम ओर धरातल पर कार्य करने का जुनून, ज़ोश, अनुभव और समाज को हर क्षेत्र से जोड़े रखने के बेहतर कार्य को देखकर ओर समाज के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखते हुए ओम प्रकाश सोनी (कांटा) निवासी नाल बीकानेर को स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन का “राजस्थान प्रदेश सचिव” नियुक्त किया जाता है। यह आदेश ललित सुनालिया सचिव राजस्थान ने जारी किए ,ओमप्रकाश सोनी ने स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कड़ेल(सुजानगढ़)का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा के प्रत्येक कार्य के लिए वे हमेशा सगठन के साथ रहेंगे।