बीकानेर में आज फिर आए कोरोना पॉजीटिव, देखें लिस्ट
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है। सोमवार को दो मरीज कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हैं सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि पहला संक्रमित रानीबाजार निवासी 30 वर्षीय एक युवक हरिद्वार से आया था और रेलवे स्टेशन पर सेम्पल दिया था। उसमें कोई लक्षण नहीं है। दोनों डोज भी लगी हुई है। वहीं दूसरी संक्रमित श्रीगंगानगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पीबीएम अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेण्ट में भर्ती है। उसके भी वेक्सीन की दोनों डोज लगी हुई है।
 
 
 
 

2 Covid cases positive  today 
1 Rani bajar 30years male  Haridwar se aaye aur Railway Station par sample diya 
Koi Symptoms nahi hai 
Dono Dose Vaccine lagi huyi hai 
2.sriganganagar ki 60 yrs old lady Urology Dept PBM hospital mei admit hai 
Dono dose Vaccine lagi huyi hai

 

