BikanerExclusiveSociety

बिजली कनेक्शन से वंचित किसानों की बड़े आंदोलन की चेतावनी

कल पांचू जीएसएस पर किया जाएगा प्रदर्शन

10 दिन का अल्टीमेटम, फिर पांचू से बीकानेर करेंगे पैदल कूच

✍️ दुर्गेश गर्ग ✍️

पांचू (बीकानेर) । नोखा तहसील के पांचू गांव में पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत ढाणियों में किसानों के बिजली कनेक्शन दिए गए थे जिनमें बड़ी संख्या में कई किसान इन बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए। इस मामले को लेकर गांव के कुछ जागरूक युवाओं द्वारा एक आंदोलन शुरू किया जा रहा है, आंदोलन का आगाज सोमवार शाम से होगा। आंदोलन वार्ड पंच तेजू व युवा नेता भानुप्रकाश मेहरड़ा के नेतृत्व में  होगा। इन युवाओं ने लाइट कनेक्शन से वंचित ढाणियों के सभी किसान को सोमवार शाम गांव के भेरुजी मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही मीटिंग में पहुंचने का आह्वान किया है।

मीटिंग में इस समस्या सहित बिजली संबंधित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। फिर पांचू जीएसएस पर विभागीय अधिकारियों को चेतावनी के तौर पर एक ज्ञापन देकर चेताया जाएगा कि वंचित किसानों को बिजली कनेक्शन देने सहित बिजली संबंधित अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। यदि गांव के युवाओं की मांग बिजली विभाग द्वारा नहीं मानी जाती है तो आने वाले 10 दिन के भीतर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा गांव से बीकानेर पैदल कूच किया जाएगा और जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

वार्ड पंच तेजू व युवा नेता भानुप्रकाश मेहरड़ा ने आह्वान किया है कि जिनका बिजली बिल ज्यादा आ रखा है वे लोग भी मीटिंग में पहुंचे। क्योंकि सोमवार को सभी अधिकारी यहां उपस्थित रहेंगे। इस दौरान बिजली बिल कम करवाने की भी पूरी कोशिश की जाएगी। इस मामले में सबकी भागीदारी अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *