सिद्धार्थ कियारा आज एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे धरणीधर मैदान
योगी आदित्यनाथ व गौतम अडानी शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से सीधे मैदान में उतरेंगे
प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई, 3 किमी के घेरे में तैनात किए कमांडो
देश के पीएम व यूपी के सीएम के बीकानेर पहुंचने की खबर से कांग्रेसी खेमे में हड़कंप
बीकानेर। सिद्धार्थ कियारा आडवाणी आज एयरपोर्ट से सीधे धरणीधर मैदान पहुंचेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ व गौतम अडानी व्यस्तता के चलते शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से सीधे मैदान में ही उतरेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री, जयाकिशोरी एवं फिल्मी स्टारों में आलिया भट्ट,कैटरीना कैफ,रणवीर कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान आदि भी बीकानेर पहुंच रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज के बीकानेर पहुंचने की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वहीं मैदान से 3 किमी के घेरे में कमांडोज तैनात किए हैं। देश के पीएम व यूपी के सीएम के बीकानेर पहुंचने से कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मच गया है, लेकिन राहुल बाबा व प्रियंका वाड्रा के आने की संभावना से थोड़ी राहत भी महसूस कर रहे हैं। इतना मत चौंकें इन सभी शख्सियतों का स्वांग धरकर बीकानेर के ही कुछ होली प्रेमी फागणिया फुटबॉल मैच में शामिल होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणिया फुटबॉल मैच 5 मार्च रविवार को शाम 4:00 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में भाग लेने के लिए 40 प्रविष्टियां अब तक प्राप्त हो गई है। विभिन्न फिल्म बॉलीवुड एवं टॉलीवुड हीरो- हीरोइन, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनेता, धर्म प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देवी-देवताओं, भूत-प्रेतों के विभिन्न किरदार के लिए लोगों ने प्रविष्टियां दी है।
मैच में परिवार सहित महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फागणिया फुटबॉल में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति निम्न से सीधे मैदान में भी कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपालकृष्ण हर्ष तथा दुर्गाशंकर आचार्य से संपर्क कर सकते हैं।