होली : विप्र फाउंडेशन की महिलाओं ने ठाकुर जी संग खेला फाग
बीकानेर । इन दिनों होली पर्व को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों में ठाकुर जी के साथ होली खेलना श्रद्धालुओं में आस्था का ज्वार हिलोरे ले रहा है। यहां लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में मंगलवार को फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिला उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा जोशी ने बताया कि सर्व प्रथम लड्डू गोपाल का अबीर गुलाल से पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जिला सचिव मधु शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में कविता शर्मा लक्ष्मी शर्मा प्रियंका अनुराधा दीपिका मोहिनी आदि महिलाओं ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।