बीकानेर में 11 फरवरी को आयोजित होगा राष्ट्रीय वेद सम्मेलन
कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला सहित कई विद्वान देंगे व्याख्यान
टाउन हॉल में ‘वेद और महिलाएं’ विषय पर होगा सम्मेलन
बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान संस्कृत अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्रदेश भर में अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं । इस महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में बीकानेर में 11 फरवरी को ‘वेद और महिलाएं’ विषय पर आधारित राष्ट्रीय वेद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
अकादमी के निदेशक संजय झाला और कार्यक्रम संयोजक बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि टाउन हॉल में दोपहर 2.00 बजे से होने वाले इस सम्मेलन के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला मुख्य अतिथि होंगे तथा अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर अध्यक्षता करेंगी। कुरूक्षेत्र के प्रो. राजेश्वर मिश्र और जोधपुर की डॉ. सरोज कौशल विशिष्ट वक्ता होंगे तथा जयपुर के शास्त्री कोसलेन्द्रदास सम्मेलन का संचालन करेंगे।