देश में जल्द ही चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन : रेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
बीकानेर । बीते शुक्रवार को बीकानेर मंडल रेल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में जल्द ही हाइड्रोजन से ट्रेन चलाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में यह ट्रेन दिसम्बर 2023 तक चलने की संभावना है। इसे कालका शिमला सर्किट पर चलाया जाएगा। अभी तक तीन देशों में हाइड्रोजन ट्रेन डिजाइन की जाती है और अब हमारा देश भी इस सूची में में शामिल हो गया है। खास बात यह है कि यह ट्रेन भारत में ही डिजाइन कर भारत में ही बनाई जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेल को लेकर दमदार विजन के बारे में भी बताया। सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव लाए जाने की तैयारी की जा रही है।