बजट 2023 में वित्त मंत्री ने क्या सस्ता किया और क्या महंगा
बीकानेर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2023 प्रस्तुत किया। इसमें नौकरी पेशा लोगों को बड़ी राहत देने के साथ कई बड़ी घोषणाएं की है। कुछ उपभोक्ता वस्तुओं को सस्ता कर आमजन को राहत देने का प्रयास बजट में नजर आ रहा है। नये बजट में अब 7 लाख की सालाना इनकम पर कोई टेक्स देय नहीं होगा। पहले यह लिमिट 5 लाख रुपए थी।
* अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़
रुपए का बजट *COVID प्रभावित MSME को 95 फीसदी पूंजी लौटाएंगे.
* 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनेंगी 100 लैब
* देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
* सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे
* लैब में बना हुआ हीरा सस्ता होगा, कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाएगी
* यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा
* Al, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी
* टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन
को चुना गया
*47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड। ये होंगे सस्ते और /महंगे 👇
सस्ता
खिलौने, साइकिल, / ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
इलेक्ट्रोनिक वाहन, LED टीवी सस्ते होंगे
कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे
लीथियम बैटरी सस्ती होंगी
महंगा
विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी
• सिगरेट- इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी
सोना, डायमंड, प्लेटिनम मंहगा