BikanerSocietySports

एसएफआई की शहीदों की याद में कब्बड्डी प्रतियोगिता का आगाज

बीकानेर । स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष सुनील राड ने बताया की एसएफआई द्वारा शहीदों की याद में पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी प्रतिमा स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि और माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रतियोगिता का उद्धघाटन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। पहला मैच बीकानेर टीम और सुरपुरा टीम के बीच हुआ। एसएफआई जिला सचिव विजय प्रकाश ने बताया की विभिन्न गांवों से जूनियर तथा सीनियर टीमें प्रतियोगिता में 40 पुरुष वर्ग से और 15 महिला वर्ग से शामिल हुई है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। जिला अध्यक्ष सुनील राड ने बताया कि भागीरथ गोदारा, राजेंद्र राठौड़, जगदीश सारण, अजीत चाहर ने बतौर रेफरी आज के 10 मैचों को अनुशासित ढंग से संपन्न करवाया। इसके अलावा सुंदरलाल बेनीवाल, सीताराम, भागीरथ, कृष्णकांत गोदारा, अमरीन निशा, पूजा धवल, मुकेश सिद्ध, सुरेंद्र भाटी, रामनिवास सारण आदि पूर्व एसएफआई के नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *