राजस्थान टी. टी. कॉलेज घडसीसर में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
गंगाशहर में लगाई योग क्लास
बीकानेर । राजस्थान टी. टी. कॉलेज घडसीसर बीकानेर में स्वामी विवेकानंद जी जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं महाविद्यालय संचालक डॉ रमेश थोरी, संतोष जाट ने दीप प्रजज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने स्वामी के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण दिए। वहीं छात्र अध्यापिकाओं ने स्वामी के जीवन से संबंधित नाट्य मंचन भी किया इस अवसर पर व्याख्याता गण सुरेंद्र तावनिया, कुमुद भटनागर, शशि वर्मा, अनुराधा ढाका, रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद की जयन्ती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इसी युवा दिवस पर बीकानेर के उपनगर गंगाशहर में पतंजली योग पीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में निशुल्क योग क्लास लगाई गई। क्लास संचालन योगाचार्य धर्मचन्द सोनी द्वारा सुबह 7 से 8 बजे तक लगाई जा रही है। बीकानेर के जिला प्रभारी हितेन्द्र मारू की प्रेरणा से यह कक्षा का संचालन किया जा रहा है।