BikanerSociety

जरुरतमंदो को भोजन पैकेट के निशुल्क वितरण की ऊर्जा मंत्री कल्ला ने की प्रशंसा

बीकानेर। श्री बाबा रामदेव समता सेवा समिति ,बागड़ी मोहल्ला, बीकानेर द्वारा 26 मार्च से आज 21 अप्रैल तक जरूरतमंदों की सेवा हेतु भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। प्रतिदिन 1000 से ज्यादा पैकेट का  वितरण किया  जा रहा हैं। प्रत्येक पैकेट में पांच रोटी, आलू की सब्जी ,पुलाव तथा मिठाई एल्युमीनियम फॉयल के सील पैक पैकेट में दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन अवधि बढ़ाये जाने पर जरुरतमंदो की भोजन सेवा का कार्य यथासंभव सुचारु रूप से जारी रखने का मानस है। 
समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार डागा, संयोजक निर्मल कुमार दस्साणी तथा संरक्षक जयचन्द लाल डागा द्वारा सेवा कार्य सुचारु रखने हेतु विशिष्ट सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला सहित अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा भी समिति की भोजनशाला में पधारकर व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा साफ़ सफाई, भोजन की गुणवत्ता तथा व्यवस्था की प्रशंसा की गयी ।
प्रतिदिन गोपेश्वर बस्ती, कुम्हारों का मोड़, आदर्श विद्या मंदिर के पीछे, खान कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, मां रोटी बैंक पी बी एम हॉस्पिटल के सामने, शिवा बस्ती, चोपड़ा बाड़ी, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर, चुंगी चौकी नाल रोड, गाडिया लोहार कच्ची बस्ती,गंगानगर चौराहा सर्किल, लाल गुफा रोड सहित अन्य कई स्थानों  में पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। यह जानकारी एडवोकेट गगन कुमार सेठिया ने दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *