BikanerEducationExclusive

कड़ाके की सर्दी बढ़ने पर स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां

बीकानेर । बीकानेर में येलो हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर व चूरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इस भयंकर ठंड के कारण कई जिलों में स्कूलों में अवकाश करना पड़ रहा है। हनुमानगढ़ के अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया ने जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 7 जनवरी तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा बुधवार को जारी आदेश में बताया गया है कि हनुमानगढ़ जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का 6 जनवरी और 7 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया जाता है। एडीएम देवठिया ने बताया कि उक्त आदेश जिले के समस्त राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। विद्यालय स्टाफ शिविरा कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। 7 जनवरी को आयोजित होने वाली पैरेंट्स टीचर मिट (पीटीएम) शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की जायेगी ।
उधर, अलवर जिले में चल रही शीतलहर के चलते जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। तापमान में गिरावट के कारण छोटे बच्चों को स्कूल आने में परेशानी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन जिले में शीतलहर को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *