अजित फाउंडेशन के पास ऐसा क्या मिला कि पुलिस को हाथ करने पड़े सेनेटाइज
बीकानेर। भट्टड़ो के चौक के पास सेवगों की गली में स्थित अजित फाउंडेशन के निकट सड़क पर 10 और 50 के नोट मिलें।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर दस के 80 तथा पचास रूपए के 50 नोट मिलें। इन नोट को झाडू से इक्कठा किया गया। वहां पहुंचे पुलिस के जवानों ने पहले हाथों में ग्लव्ज पहने फिर उन्हे सैनेटाइज किया। इसके बाद सभी नोट्स को एक पाॅलीथिन बैग में डाल कर ले गए हैं। अभी तक यह पता नहीं चला कि ये नोट किसने और क्यों फेंके? मोहल्लेवासियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह पर इन्हें उठाया नहीं और पुलिस ने भी इसी संदेह के चलते सावधानी बरतते हुए सेनेटाइजेशन के बाद नोटों को उठाया। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि इन नोट में से दो तीन नोट तो गाय खा गई। अब जांच के बाद ही कारण पता चल पाएगा कि यह किसी ने सनसनी फैलाने के लिए इन नोट को सड़क पर फेंका या अन्य किसी नापाक इरादों वाले की करतूत है। तब तक आमजन को एहतियात बरतते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की जरूरत है।