ये ट्रेनेंआंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट होगी
*नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
बीकानेर । जयपुर मण्डल पर जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड के मध्य स्थित खातीपुरा स्टेशन रीमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित विभिन्न दिनांकों को 02 रेलसेवायें आंशिक रद्द, 13 रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित एवं 09 रेलसेवाऐं मार्ग में रेगुलेट रहेगी।
*रेल सेवाओं की सूची संलग्न फाइल में दर्शाई गई है*
बीकानेर मंडल पर संचालित ट्रेन संख्या 12495 बीकानेर- कोलकाता 29 दिसंबर को जयपुर -बांदीकुई- भरतपुर के स्थान पर जयपुर- सवाई माधोपुर- भरतपुर के रास्ते जाएगी तथा गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर -प्रयागराज 30 दिसंबर को चूरू- सीकर- जयपुर -अलवर के स्थान पर चूरू- सादुलपुर- लोहारू -रेवाड़ी -अलवर के रास्ते जाएगी।
गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज- बीकानेर ट्रेन सेवा जो 17 दिसंबर और 22 दिसंबर को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह (JHAR) झर स्टेशन पर 1 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज- बीकानेर रेल सेवा जो 16 दिसंबर, 18 दिसंबर तथा 23 दिसंबर को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह झर स्टेशन पर 1 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेंगे।
*श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर होगा 10 एक्सप्रेस रेलसेवाओं का ठहराव*
*राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अवसर पर होगा ठहराव*
रेलवे द्वारा बीलवा, जयपुर में राधा स्वामी वार्षिक सत्संग आयोजन के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु 10 रेलसेवाओं का दिनांक 25.12.22 से 29.12.22 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेषन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाऐं श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर निम्न समय-सारणी अनुसार 25.12.22 से 29.11.22 तक ठहराव करेगी।
1. गाडी संख्या 19807, कोटा-जयपुर
2. गाडी संख्या 19808, हिसार-कोटा
3. गाडी संख्या 19813, कोटा-हिसार
4.गाडी संख्या 19814, हिसार-कोटा
5. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर
6. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर
7. गाडी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर
8. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा
9. गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी
10. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर