डूंगर काॅलेज में कक्षाओं में नहीं होती नियमित सफाई
*पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में छात्र संघ महासचिव श्रवण कुमावत द्वारा 5 सूत्री मांगो को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। श्रवण कुमावत ने बताया कि महाविद्यालय में काफी समय से अनेक समस्याएं है जिनको लेकर पूर्व में भी प्राचार्य को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक उन पर कोई अम्ल नहीं हुआ है
ये हैं मुख्य मांगे ..
1. कक्षाओं में नियमित रूप से सफाई 2.R,O युक्त जल की व्यवस्था 3,मार्कर बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए 4. कक्षाओं में फनीचर और बुक की संख्या बढ़ाए 5. इंडोर गेम क्लब मुख्य परिसर मे हो।
कुमावत ने बताया कि आगामी 1 सप्ताह के भीतर विद्यार्थियों के समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो कॉलेज प्रशासन को उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान रामस्वरूप गोदारा, कृष्णा चतुर्वेदी, विनोद जांगिड़ ,अरविंद चौधरी आदि छात्र उपस्थित रहे ।