केक काटकर मनाया मोदी का जन्मदिन
बीकानेर। समाजसेवी दिलीप कुमार मोदी के 49 वें जन्म दिवस पर बीकानेर शहर के गणमान्य लोगों ने समाजसेवी दिलीप कुमार मोदी से पहले केक कटवाकर ओर उनका मुंह मीठा कर करवाया। फूल-मालाओं से सम्मान किया।
इस अवसर पर कवि शिव दाधिच ने बताया कि समाज सेवी दिलीप मोदी के मित्र ओर उनके चाहने वाले गाड़ियों में सवार होकर काफिले सहित मंगलवार शाम बाबु लाल रेलवे फाटक के पुल के नीचे चांदनी बार के सामने स्थित उनके कार्यालय पहुंचे।इसके बाद समाजसेवी दिलीप मोदी के हाथों केक कटवा उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान कार्यालय परिसर में जन्मदिन की शुभकामनाओं एवं तालियों की गडगड़़ाहट से गुंज उठा।
पार्टी में शामिल होने वालों में विजय सिंह राठौड़, त्रिलोक सिंह चौहान, सोहनलाल चांवरिया,एसपी दाधीच, प्रहलाद देवड़ा, मनोज कुमार मोदी, अंकित मोदी, प्रहलाद देवड़ा, नित्यानंद पारीक, अनिल पाहूजा,रजाक अली,सरदार गंगा सिंह, अमित दैय्या, ओम भादाणी, रामचंद्र सिरोही, भवानी आचार्य, भागीरथ राजपुरोहित, एम. रफीक कादरी, एस. ए.ए.चूडीगर, ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, कुणाल कोचर, शिवाजी आहूजा, के.कुमार आहूजा, गोपाल चौधरी , सुमन मूंधड़ा , शांति देवी चौहान आदि शामिल रहे। वहीं दूरभाष पर रामझरोखा आश्रम वाले मंहत सरजूदास महाराज, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, बीजेपी नेता विजय आचार्य, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म पूनिया, कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप चारण, एएसआई कमला सहित आदि ने जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि ‘सेवा ही मानवता’ के तहत दिलीप कुमार मोदी ने अपनी ओर से सेवा के जरिए कोरोना की लहर मे बीकानेर की जनता के सुख दुख में कंधा से कंधा मिलाकर उनके साथ खडे थे, में ऐसे सेवा वीर को जन्म दिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कोरोनावायरस महामारी के दौरान इनकी ओर से कल्याणकारी कामों को भूलाया नहीं जा सकता।
भाजपा एस सी मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया ने कहा कि कोरोना काल के चुनौतीपूर्ण समय में दिलीप कुमार मोदी ने अथक प्रयास करके जरूरतमंदों की मदद की।
वहीं कांग्रेस नेता ओर बीकानेर जिले के कांग्रेस देहात जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने कहा- सेवा परमो धर्म मानकर दिलीप मोदी ने कोरोना लहर मे लोगों तक भोजन पहुंचाया था। ओर प्रवासी श्रमिकों की मदद की थी।