कोरोना पाॅजीटिव के बीकानेर के इस गांव से कनेक्शन पर प्रशासन हुआ अलर्ट
बीकानेर। बीकानेर के नोखा तहसील के देसलसर गांव में कोरोना पाॅजीटिव के कनेक्शन मिलने की जानकारी के बाद बीकानेर प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा, बीसीएमओ डॉ श्याम बजाज देसलसर पहुंच चुके हैं। मरीज़ की ट्रेवल हिस्ट्री में देशनोक ओर देसलसर गांव शामिल है। एतिहातन प्रशासन सक्रिय हुआ है। जानकारी के अनुसार एसडीएम रामेशदेव, सीओ नेमसिंह चौहान भी देसलसर रवाना हो चुके हैं। अभी तक जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार सुबह जो दो कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई है उसमें से एक दिल्ली से यहां देसलसर आए होने की जानकारी मिली है। दिल्ली निवासी यह रोगी देसलसर का रहने वाला है यह बीकानेर आया हुआ था। इसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार यह दिल्ली से भीलवाड़ा होता हुआ देशनोक पहुंचा था और अपने रिश्तेदारों से मिलने देसलसर भी गया था। इस जानकारी के बाद इसे बीकानेर में 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। सुबह दोबारा जांच के बाद इसके पॉजिटिव मिलने की सूचना पर नोखा का प्रशासन अलर्ट हो गया था। इसके बाद बीकानेर प्रशासन और चिकित्सा महकमे की टीमें देसलसर पहुंच गई।

