BikanerExclusiveSociety

भाजपा शिवबाड़ी मण्डल द्वारा वार्ड 34 के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

स्वच्छता कर्मियों का कार्य वंदनीय- अखिलेश प्रताप

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शिवबाड़ी मण्डल द्वारा शनिवार को धनतेरस के दिन वार्ड 34 के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले 13 स्वच्छता कर्मी, 3 ट्रेक्टर कर्मी, 1 कचरा संग्रह वाहन कर्मी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह थे। विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद संजय गुप्ता थे। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है। उनके द्वारा नित्य प्रति का योगदान अतुलनीय व वंदनीय है।

पार्षद संजय गुप्ता ने कहा कि जब कॉलोनी की जनता सो कर भी नही उठती स्वच्छता कर्मी सड़कों पर काम पर होते है। उनका आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा काम अतुलनीय व अभिनंदन योग्य है। सम्मानित होने वाले स्वच्छता कर्मियों में जमादार बलदेव जावा, दलीप राम,राजू,भैरू लाल, पूनमचंद, शिवलाल,राकेश, निरमा, संजू, सुनीता, विमला, संपत, सुनीता, सोनू , ट्रेक्टर कर्मी जयनारायण, महेंद्र, दीपक और कचरा संग्रह वाहन का ड्राइवर मुकेश शामिल थे।
इस अवसर पर लंपी रोग से पीड़ित गौ वंश की सेवा में लगे अमन , अनमोल, भवानी शंकर,मनीष देवत, मेघ सिंह , ओम बागवान, मंगल सिंह का स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष अभय परीक, अनिरुद्ध चौधरी, दिनेश मोदी, करुणा गुप्ता, नीलम शेखवात, हेमा सिंह, सतीष गर्ग, जगदीश बंसल, पंची लाल परीक, दिनेश महिर्षि, संजय परीक, सत्येंद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *