टेंट कारोबारियों का 13 वां प्रान्तीय महाधिवेशन ‘मरुधर संगम’ 17 से, तैयारियां पूरी
दो दिन का कार्यक्रम जारी
बीकानेर। राजस्थान टेन्ट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति व ऑल इंडिया टेन्ट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला टैन्ट व्यवसाय वेलफेयर समिति, बीकानेर के बैनर तले जयपुर – जोधपुर बाईपास पर गणेशम रिसोर्ट में 17 व 18 सितम्बर को होने जा रहे 13 वें प्रान्तीय महाधिवेशन – ‘ मरुधर संगम’ की तैयारियां पूरी कर ली है। ऑल इण्डिया अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा ने बताया कि महाअधिवेशन में 13 राज्यों के 150 व्यवसायी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। जिला टेन्ट व्यवसाय वेलफेयर समिति, बीकानेर के जिलाध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि महाअधिवेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसमें 10 हजार टेन्ट व्यवसायी भाग ले रहे हैं। जिसमें टेन्ट व्यवसासियों की समस्याओं व मांगों पर मंथन किया जाएगा। इस अधिवेशन में देशभर के 13 राज्यों के करीब दस हजार से ज्यादा टेन्ट व्यापारी शिरकत करेंगे। इस दौरान टेन्ट से संबंधित सामानों के 150 स्टॉल लगाई जाएंगी। अधिवेशन के दौरान रक्तदान शिविर,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिलाध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि तैयारियों को लेकर रवि जिंदल,रासबिहारी शर्मा, डी.पी. पचीसिया, सतीश मलिक, प्रेमरतन गहलोत, मनोज तिवारी, राजेन्द्र चौधरी, भीमसेन शर्मा, मदन गोपाल पुरोहित, विनोद गोयल, विजय शंकर पंचारिया,केदार गहलोत, सरदार ईश्वर सिंह, धर्मवीर नाहटा सहित पूरी टीम उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटी है।
17 सितम्बर 2022
1. आगमन प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक (नाश्ता)
2. कमरे आवंटित प्रातः 10:00 बजे
3. स्टाल उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे
4. लंच दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक
5. उद्घाटन सत्र दोपहर 2:30 बजे से
6. Hi-Tea सायं 5:00 बजे
7. स्टॉल भ्रमण रात्रि 8:00 बजे तक
8. सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8:30 बजे से
9. स्नेह भोज रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक
18 सितम्बर 2022
1. नाश्ता प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक (नोट: 9:30 के बाद नाश्ता बन्द हो जायेगा)
2. खुला मंच प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक 3. लंच दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक
4. समापन सत्र 3:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
5. Hi-Tea सायं 04:30 बजे से 5:30 बजे तक
6. रंगारंग कार्यक्रम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक
7. रात्रि भोज 8:00 बजे से 10:00 बजे तक
19 सितम्बर 2022
प्रातः होटल से चाय के साथ अपने अपने गन्तव्य स्थान के लिये प्रस्थान |