BikanerExclusive

कल बीकानेर के इन इन इलाकों में रहेगा पावर कट

बीकानेर। विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते शहर के अलग अलग इलाकों में 25 अगस्त को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 से 07:30 बजे तक बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के अनुसार सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर,कुचीलपुूरा, फड़बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, कुरैशियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड, पंवारसर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसरदेसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिन्क्रेटिक स्कूल ,निगम स्टोर के पीछे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक एफसीआई गोदाम, भूट्टटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फतीपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल क्षेत्रों में पावर कट रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *