BikanerBusinessExclusive

एक छत के नीचे मिलेगी समस्त खादी उत्पादों के मार्केटिंग की सुविधाः शर्मा

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन खादी प्लाजा का अवलोकन

बीकानेर, 2 अगस्त। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा ने मंगलवार को रानी बाजार में निर्माणाधीन खादी प्लाजा का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि खादी के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। सभी खादी संस्थाओं को खादी उत्पादों के मार्केटिंग की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सके, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालन में खादी प्लाजा का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके निर्माण पर सवा दो करोड़ रुपये व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि इसके ग्राउंड और प्रथम तल पर कुल 26 भंडार बनाए जाएंगे। वहीं अंडरग्राउंड पार्किंग और ऊपरी मंजिल पर खादी ग्रामोद्योग का कार्यालय बनेगा।

उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य दिसम्बर तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि इससे खादी संस्थाओं को संबल मिलेगा। उन्होंने उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित समग्र लोक विकास संघ और खादी मंदिर का अवलोकन किया तथा यहां बनाए जा रहे खादी उत्पादों को देखा। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। सभी संस्थाओं द्वारा अधिक से अधिक पौधे लगाने और इनकी देखभाल का आह्वान किया।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाबू रघुवर दयाल गोयल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा देश के स्वाधीनता संग्राम में खादी आंदोलन से जुड़े प्रसंग साझा किए। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष इंदू भूषण गोयल, मंत्री अनिल कुमार शर्मा, विभाग के संभागीय अधिकारी शिशुपाल सिंह सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *