मैजेस्टिक एक्सपो 6 से,महिलाओं में भारी उत्साह
बीकानेर। त्यौहारी सीजन में एक ही छत्त के नीचे महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी बीकानेर में लगने जा रही है। इसको लेकर न केवल महिला दुकान संचालकों में खासा उत्साह है। बल्कि खरीदारी करने वाले भी ब्रेसबी से इसका इंतजार कर रहीं है। इसकी बानगी इससे ही लगाई जा सकती है कि प्रदर्शनी में अब तक 65 स्टॉल्स की बुकिंग हो चुकी है। जो पिछले मैजिस्टक एक्सपो से ज्यादा है। महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैजेस्टिक एक्सपो के रूप में एग्जीबिशन 6 व 7 अगस्त को लगाई जा रही है। रानीबाजार स्थित ऋषभ गार्डन के हॉल में आयोजित होने वाली विशाल एग्जिबिशन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों व विक्रय कार्यों की अनेक श्रृंखलाएं दिखाई देगी।
एग्जीबिशन की आयोजक एवं प्रमुख कारोबारी राखी चौरडिया ने बताया कि आम महिलाओं की जागृति व उनको व्यावसायिक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से यह एग्जीबिशन लगाई जा रही है। दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपों में क्लोथिंग, एसेसरीज, ज्वैलरी, होम डेकोर, फूड आईटम, हैण्डीक्राफ्ट, फुटवियर की स्टालें लगाई जा रही है। बीकानेर के साथ- साथ जयपुर,जोधपुर,अहमदाबाद, बैगलोंर,चण्डीगढ़, दिल्ली से भी विक्रेता यहां अपनी स्टॉल लगाकर आमजन के लिए वाजिब दाम पर उत्पाद उपलब्ध कराएंगें। एग्जीबिशन का उद्घाटन 6 अगस्त को किया जाएगा। इसके लिये अनेक प्रायोजक भी महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये आगे आएं है।