बीकानेर की मोनिका ओझा बनी सीए
बीकानेर । आई सी ए आई द्वारा आयोजित आल इंडिया मई 2022 सीए फाइनल की परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया। इस परीक्षा में बीकानेर की मोनिका ओझा ने सीए फाइनल की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा-दादी व माता-पिता माया देवी ओझा व रामेश्वर लाल ओझा के आशिर्वाद एवं अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन को दिया है। इस सफलता के अवसर पर समस्त ओझा परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।