गुस्सैल नागिन के बच्चे को पकड़ा तो नागिन ने राजेंद्र राठौड़ को डसा फिर आगे क्या हुआ जानने के लिए, देखें वीडियो व पढ़ें खबर
बीकानेर । बीकानेर के सबसे व्यस्ततम कोटगेट इलाके में बाबूजी प्लाजा के पीछे मोचियो की गली में एक मकान में आज शनिवार सुबह एक नागिन और उसका बच्चा मोहल्ले वासियों को नजर आया। इस पर वंदे मातरम टीम को सूचना दी गई। टीम के श्रीकांत भार्गव तथा अन्य मोहल्ले निवासी के प्रयासों से भुट्टो का चौराहा निवासी राजेंद्र राठौड़ उस नागिन को पकड़ने पहुंचे। जहां आसपास के लोग घबरा रहे थे और दूर से उन्हें देख रहे थें। ऐसे में राठौड़ भयभीत हुए बिना, फुर्ती से नागिन के बच्चे के निकट पहुंच गए और उसे काबू में कर लिया। फिर 👇
चुंकि नागिन बच्चे के पकड़े जाने पर वह बहुत ज्यादा गुस्से में थी और बहुत मुश्किल से पकड़ में आई। इस बीच नागिन द्वारा राजेंद्र राठौड़ के हाथ पर डस भी लिया गया। लेकिन हौसले वाले राजेंद्र राठौड़ के सामने नागिन की एक नहीं चली और उसको अंततः बच्चे सहित पकड़कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया।👇
वंदे मातरम टीम के विजय कोचर ने राजेंद्र राठौड़ के स्वास्थ्य का हालचाल पूछा और टीम की तरफ से धन्यवाद दिया।
कोचर ने बताया कि हमारी टीम के पास बीकानेर के प्रमुख स्नेक कैचर के नंबर हैं और हमारी टीम सेवा के किसी भी कार्य के लिए निरंतर तत्पर है। सावन के प्रथम सोमवार से पहले नाग देवता के दर्शन को मोहल्ले वासियों ने शुभ बताया।