बीकानेर के इस पार्षद ने उदयपुर के कन्हैया परिवार को आर्थिक मदद कर मनाया जन्मदिन
अनूठी मिसाल : झुग्गी के बच्चों को शिक्षा के उपहार और पुत्र शौर्य को दिए मदद के संस्कार
बीकानेर। आमतौर पर हर व्यक्ति अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये हजारों रूपये खर्च करता है और चकाचौध की इस दौर में खूब प्रदर्शन करता है, लेकिन कुछ लोग होते है जो अपने जन्मदिन पर ऐसी अनूठी मिशाल पेश करते है जो अन्य लोगों के लिए मिशाल बन जाती है। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पार्षद मनोज विश्नोई ने। जिन्होंने आज अपने जन्मदिन पर सामाजिक सरोकार के ऐसे कार्य किये है,जिसने हर किसे को सीख दी है और ऐसा करने के लिये प्रेरित किया है।
विश्नोई ने अपने जन्मदिन पर आज न केवल उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर के परिजनों को आर्थिक संबंल प्रदान करने के लिए 51 हजार रूपए की सहायता दी। बल्कि आठवीं कक्षा की सीमा नायक की पढ़ाई का एक साल का खर्च का बीड़ा भी उठाते हुए सहयोग प्रदान किया। साथ ही अनेक झुग्गी झोपडिय़ों में गरीब बच्चों के लिए पाठय सामग्री भी वितरित की। इस मौके पर विश्नोई ने 51 क्विंटल चारा भी गौवंश के लिये गौशालाओं में सुपुर्द किया। इस दौरान उनके पुत्र शौर्य व परिजन भी मौजूद रहे।