BikanerBusinessExclusive

अब रखना पड़ेगा तीन ही नशीली दवाओं की खरीद बिक्री का रिकार्ड

पहले भी न खरीदेंगे और बेचेंगे के निर्णय से प्रभावित हुआ था करोड़ों का व्यापार

बीकानेर। अब कैमिस्ट को तीन ही नशीली दवाओं की खरीद बिक्री का रिकार्ड रखना पड़ेगा। बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ का प्रतिनिधि मंडल दवा विक्रेताओं कि विभिन्न समस्याओं को लेकर जयपुर में ड्रग्स कंट्रोलर अजय फाटक से मुलाकात की। इस मुलाकात में विशेष रूप से नशीली (NRX) ड्रग्स के एस एस ओ आई डी (SSO ID) पोर्टल पर क्रय और विक्रय की रिपोर्ट डीएसओ ऑफिस में 3 बजे तक भेजने का अव्यावहारिक प्रावधान के हटाने के लिए पूर्व में दिए गए ज्ञापन के अनुसार नारकोटिक्स की 11 दवाईयां का हिसाब किताब प्रत्येक दिन रिपोर्ट भेजने की जटिल प्रक्रिया का विरोध किया। बीकानेर प्रतिनिधि मंडल व आरसीडीएफ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर पुरोहित, उपाध्यक्ष मदन चौधरी व बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के महासचिव सचिन गुप्ता, सह सचिव, सुशील आचार्य, नीरज तिवारी, दिनेश भादू व अन्य दवा विक्रेताओं ने एफडीआई आयुक्त व विशेष रूप से ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक से वार्ता की। इसमें ये निर्णय हुआ कि अब तीन दवाओं का ही रिकार्ड खरीद बिक्री का रखना पड़ेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि आरसीडीएफ द्वारा पूर्व में एलान करने के बाद भी एनआरएक्स की दवाई ना बेचेंगे ना खरीदेंगे के निर्णय से करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ व मरीजों को भी परेशानियाँ उठानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *