BikanerBusinessExclusive

स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी – अंकुश चोपड़ा

बीकानेर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच 1 जुलाई को सीए डे के उपलक्ष्य में 12 दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी श्रंखला में आज पब्लिक पार्क के इंदिरा फाउंटेन पार्क में आर फोर नेशन टीम के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस पार्क व आसपास के एरिया की सफाई की गई। ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने कहा स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। चोपड़ा ने कहा कि स्वच्छता का उद्देश्य साफ सफाई ही नहीं अपितु नकारात्मक सोच को भी मन से साफ करना भी है। उन्होंने आगे कहा आर फोर नेशन इस दिशा में बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं ।

सीए सुधीश शर्मा ने भी श्रमदान करने वाले सभी सीए सदस्यों व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ब्रांच उपाध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, सचिव सीए हेतराम पुनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सिकासा चेयरमैन सीए जसवंत सिंह बैद अनेक सीए सदस्य व छात्र उपस्थित थे।

वहीं आर फोर नेशन टीम की ओर रेलवे के वरिष्ट मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारठ,बीएसनएल के सहायक महाप्रबंधक इन्दर सिंह,डॉ राजेश शर्मा, डॉ विजेन्द्र त्रिपाठी,डॉ खुसबू सुथार,डॉ शालिनी,डॉ फारूख,राम मीणा, शक्ति सिंह, हिमांशु शर्मा, राकेश गुज्जर, हसन, गौतम, वंदना,सोनी,कपिला,सीए वसीम राजा,सुशील यादव, राजकुमार व्यास,त्रिलोक बिस्सा,राजेन्द्र चांडक,हेमन्त सोनी,आशीष मिश्रा,रमेश उपाध्याय,रुद्र व्यास आदि ने श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *