शहर की सड़कों को गोद लेकर वृक्षों से सजाने पर भारत तिब्बत सहयोग मंच की बनी सहमति
बीकानेर। प्रांत के सह संयोजक राजेंद्र कामदार व जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष शशांक सक्सेना के निर्देशानुसार भारत तिब्बत सहयोग मंच की एक बैठक आज दोपहर बिश्नोई धर्मशाला में जिला अध्यक्ष सुनील बांठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम सभी नवनियुक्त सदस्यों का जिला अध्यक्ष के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। फिर बांठिया ने मंच के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस अवसर पर महिला विभाग की अध्यक्ष सुधाआचार्य ने मंच की पूर्व में हुई लखनऊ की बैठक का जिक्र करते हुए पूरे वर्ष में मंच द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को सूचीबद्ध तरीके से बताया। साथ ही प्रत्येक माह में होने वाले कार्यक्रमों को बीकानेर में भव्य तरीके से करने की बात कही।
महामंत्री शिवराज सिंह विश्नोई ने मंच का पर्यावरण प्रकोष्ठ बनाकर शहर की सड़कों को गोद लेकर उन्हें पेड़ों से सजाने की बात कही। इस पर उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताते हुए यह प्रकोष्ठ गठित करने के लिए अध्यक्ष से आग्रह किया। उपाध्यक्ष दिलीप पुरी ने इस मंच के लिए सदैव तत्पर रहकर कार्य करने की बात कही। वहीं महामंत्री दिलीप सिंह हाड़ा ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का अभिवादन करते हुए मंच के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सदैव तत्पर रहने को कहा।
सभा का संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष किशोर बांठिया ने मंच की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सभा को सरोज, प्रोमिला गौतम, नरेश मारू, श्यामसुंदर भोजक, सह मंत्री हिमांशु शर्मा सोशल मीडिया संयोजक आरसी सिरोही ने भी संबोधित किया। सभा में नवनियुक्त दिनेश सक्सेना, प्रवीण बोथरा, मदन गोपाल मदन, रतन लाल सोमानी, किशन व्यास, किशन पवार, त्रिलोक सिंह चौहान ,संगीता शेखावत, रीना पवार ,माया सोनी, श्रीमती शक्ति पारीक, मंजू पारीक, गणेश सोनी आदि ने अपनी मंच के प्रति भावनाओं को व्यक्त करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।