दिल्ली नोएडा गाजियाबाद में भूकंप के झटके
दिल्ली। एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन और दूसरी ओर भूकंप के झटकों ने दिल्ली एनसीआर के निवासियों को असमंजस में डाल दिया कि घर से बाहर निकले या अंदर रहे। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शाम पौने छह बजे तेज झटके महसूस किए। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई। ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। ज्यादा ऊंची इमारतों के निवासी डरे हुए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप के दौरान धरती, दीवारें भी हिल गई। बताया जा रहा है अब सामान्य स्थिति है।