महात्मा गांधी व राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में विभिन्न पदों पर इस दिन तक मांगे आवेदन
ऑनलाइन होंगे साक्षात्कार
बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नवीन रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के सम्बन्ध में आयोज्य ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया हैं। इसमें बताया कि नवीन रूपान्तरित 221 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के विभिन्न पदों पर पदस्थापन हेतु ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक आवेदकों हेतु ऑनलाइन साक्षात्कार का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा 1. आवेदन प्रक्रिया: 13 जून 2022 को मध्य रात्रि 12:00 बजे से शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ लॉगइन में संबंधित टैब आवेदन हेतु खुलेगा तथा 18 जून 2022 (रात्रि 12:00 बजे) तक आवेदन प्रस्तुत किए जाएगे। 2. साक्षात्कार कार्यक्रम 16 से 20 जून तक आयोजित होंगे।
आवश्यक दिशा-निर्देश:
1. उक्त ऑनलाइन इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए राज्य के प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। कार्मिकों को उक्त पदों पर पदस्थापन हेतु कोई प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नहीं होगा।
कर्मचारी पदों के लिए सम्बन्धित जिले में कार्यरत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
उक्त पदों हेतु पूर्ण विभक्त समय सारणी अलग से घोषित की जाएगी। इन पूर्ण विभक्त समय सारणियाँ की घोषणा प्रधानाचार्य हेतु निदेशालय स्तर से वरिष्ठ अध्यापक व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पद हेतु संबंधित सम्भागीय संयुक्त निदेशक स्तर से तथा अन्य पदों हेतु संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पृथक से जारी की जाएगी। 6. आवेदन पत्र तथा जिन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों हेतु साक्षात्कार किया जाना है, की नामवार सूची एवं अन्य निर्देश विभागीय वेबसाईट
https://education.rajasthan, gov.in पर उपलब्ध है। 7. दिनांक 26.05.2022 से 03.06.2022 तक विभिन्न कार्यालयों में आयोज्य साक्षात्कार कार्यक्रम में प्रविष्ट आशार्थी भी नवीन साक्षात्कार कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं परन्तु शिक्षकों / कार्मिकों का पूर्व के साक्षात्कार में चयन अथवा पूर्व की रिक्तियों पर पदस्थापन हो जाने की स्थिति में वे नवीन साक्षात्कार कार्यक्रम उपरांत इन पदों पर पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे ।