AdministrationBikanerExclusive

पीबीएम अस्पताल के आगे से नहीं निकलेंगे ये वाहन

*रूट किया डायवर्ट*

बीकानेर , 9 जून। पीबीएम अस्पताल के आगे मुख्य सड़क पर रोगियों और उनके परिजनों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों के गुजरने के लिए मेजर पूरन सिंह सर्किल के बाद अन्य मार्ग से जाने की व्यवस्था की गई है।

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की पहल पर डाइवर्ट किए गए नए रूट के अनुसार मेजर पूरन सिंह सर्किल से भारी वाहनों का प्रवेश पीबीएम अस्पताल की मुख्य सड़क पर वर्जित करते हुए इन वाहनों को मेजर पूरनसिंह सर्किल से ब्रम्हाकुमारी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए रानी बाजार पुलिया के ऊपर से रीको गली नंबर 5 की तरफ निकालने की व्यवस्था की गई है।

पीबीएम अस्पताल के मुख्य मार्ग पर दवाइयों की दुकानें, जांच केंद्र, धर्मशालाएं इत्यादि स्थित होने के कारण इस मार्ग पर रोगियों और एंबुलेंस इत्यादि का आवागमन रहता है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर यह परिवर्तन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *