बाल श्रम उन्मूलन टीम द्वारा बाल श्रमिक का रेस्क्यू
बीकानेर 21 मई । बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन टीम द्वारा शनिवार को औचक निरीक्षण कर एक बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया गया। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य और टीम प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि टीम द्वारा श्रम विभाग की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर जस्सूसर गेट के बाहर , बीके स्कूल क्षेत्र, गंगा शहर एवं सुजानदेसर क्षेत्रों में विभिन्न रेस्टोरेंट और दुकानों पर औचक निरीक्षण कर यह कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान श्रम विभाग को मिली शिकायत सही पाई गई और शिकायत के अनुसार जस्सूसर गेट के बाहर स्थित एक दुकान में एक बाल श्रमिक कार्यरत पाया गया। इस श्रमिक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर अस्थाई रूप से किशोर गृह में प्रवेश दिया गया है। इस दौरान होटल होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को बाल श्रम नहीं करवाने के लिए जागरूक भी किया गया और श्रम कानूनों की जानकारी दी गई।
साथ ही उनसे बाल श्रम नहीं करवाने के लिए शपथ पत्र भी भरवाए गए। टीम में बाल कल्याण समिति सदस्य जुगल किशोर व्यास, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड सहित श्रम विभाग के प्रोग्राम मैनेजर मनोज कुमार, बाल अधिकारिता विभाग के चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर सुमन मेहरा तथा चाइल्डलाइन के जगदीश ढाल भी शामिल रहे।