वास्तविक थोक खरीदारों को ही मंडी प्रांगण में दिया जाएगा प्रवेश
बीकानेर। कोविड-19 महामारी इस संक्रमण से बचने के दृष्टिगत कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी के सचिव नवीन गोदारा ने एक आदेश जारी कर यह स्पष्ट किया है कि इन दिनों फल-सब्जी मंडी बीकानेर में केवल समस्त वास्तविक थोक खरीदारों को ही मंडी प्रांगण में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए थोक व्यापारियों को मंडी समिति कार्यालय से अपनी आईडी प्राप्त करनी होगी इसके लिए व्यापारी को प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन सचिव कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी बीकानेर को करना होगा।
गोदारा ने बताया कि रविवार 12 अप्रैल से मंडी में केवल वास्तविक थोक खरीदारों को ही प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास कार्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र होगा। बिना प्रवेश पत्र के मंडी प्रांगण में प्रवेश निषेध रहेगा। वास्तविक थोक खरीददार के अलावा अन्य किसी को भी मंडी प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। अगर ऐसा कोई व्यक्ति मंडी प्रांगण में पाया जाता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।