BikanerExclusiveSociety

सड़ांध मारती गंदगी : निगम कार्मिकों का असहयोग और पड़ोसियों की धमकी ने छीना चैन

बीकानेर । वार्ड नम्बर 8 जस्सूसर गेट के अंदर चम्पा बाई की बगेची के पास पसरी गन्दगी ने मोहल्ले वासियों का जीना मुश्किल कर रखा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि शिकायत करें तो गंदगी फैलाने वाले झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं और नहीं करें तो संड़ाध मारती गंदगी से घुटन होती है। इधर, नगर निगम के सफाईकर्मी आते हैं तो सहयोग करने के बजाय जबान लड़ाते हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि निगम कार्मिकों को बोलने से कहते कि हमारा काम गोबर उठने का नहीं है। वहीं पड़ोसी को कहते हैं कि गोबर न डालो तो झगड़ा करने लग जाते है। ज्यादा कहते तो मारपीट करने की धमकी देते हैं।

उन्होंने बताया कि आवारा जानवरों का यहां सुबह शाम जमघट लग जाता है और हमेशा भय लगा रहता कि कहीं कोई दुर्घटना न घट हो जाए। मोहल्ले में बड़े बुजर्ग को हमेशा भय लगा रहता है। मोहल्लेवासी महापौर व निगम अधिकारियों से इस समस्या का तत्काल समाधान करने का आग्रह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *