पच्चीस अधिकारियों ने अचानक किया जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
जिला कलक्टर के निर्देश पर हुई औचक कार्रवाई
बीकानेर, 28 अप्रैल। जिला कलक्टर भगतवी प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार गुरुवार को 25 अधिकारियों ने जिले भर की पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल और पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल के ओपीडी और आईपीडी में पंजीकरण, निःशुल्क दवा एवं जांच की स्थिति, स्टाफ की उपस्थिति सहित सामान्य व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। अस्प्ताल की साफ-सफाई और पेयजल उपलब्धता के बारे में जाना। मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क की गई आईपीडी और ओपीडी व्यवस्था के बारे में बताया।
नगर निगम उपायुक्त ने पीबीएम अस्पताल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने जिला अस्पताल, सहायक निदेशक (रोजगार) ने गंगाशहर स्थित जिला अस्पताल, उपनिदेशक (सांख्यिकी) ने सिटी डिसपेंसी 2, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) ने डिसपेंसरी संख्या 4, रसद अधिकारी ने तिलक नगर डिसपेंसरी, उपनिदेशक कृषि ने रानी बाजार डिसपेंसरी, कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के सचिव ने बीछवाल डिसपेंसरी का औचक निरीक्षण किया।
इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ की उपखंड अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीडूंगरगढ़, विकास अधिकारी ने सीएचसी मोमासर, लूणकरणसर उपखण्ड अधिकारी ने सीएचसी लूणकरणसर, नायब तहसीलदार ने पीएचसी भिखनेरा, विकास अधिकारी ने सीएचसी कालू, विकास अधिकारी कोलायत ने सीएचसी गढ़ियाला, तहसीलदार बज्जू ने सीएचसी गोडू, विकास अधिकारी पूगल ने सीएचसी छत्तरगढ़, विकास अधिकारी पांचू ने सीएचसी पांचू की व्यवस्थाएं देखी।
नोखा तहसीलदार द्वारा पीएचसी कक्कू, एसडीएम बीकानेर द्वारा सीएचसी नापासर, तहसीलदार बीकानेर ने पीएचसी जामसर, विकास अधिकारी बीकानेर ने सीएचसी देशनोक, उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला ने सीएचसी खाजूवाला एवं पीएचसी दंतौर, उपखण्ड अधिकारी नोखा ने सीएचसी नोखा और उपखण्ड अधिकारी कोलायत ने सीएचसी कोलायत का निरीक्षण किया।