कर्मचारी नेता स्व. रामकुमार रंगा को कर्मचारी/शिक्षक/मजदूर संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
बीकानेर । मूंधड़ा पैलेस बीकानेर में कर्मचारी नेता स्वर्गीय रामकुमार रंगा को कर्मचारी/शिक्षक/मजदूर संगठनों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में शिक्षा मंत्री डा बुलाकीदास कल्ला ने रामकुमार रंगा को कर्मचारी हितैषी बताते हुए कहा कि बुलंद आवाज के धनी रंगा ने जीवन पर्यंत कर्मचारी वर्ग के लिए संघर्ष किया और कभी भी कर्मचारी विरोधी नीतियों से समझौता नही किया। शिक्षक एवं कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा ने स्वर्गीय रामकुमार रंगा के साथ किए गए आंदोलनों के बारे में विस्तार से बताया और कहा की रंगा कर्मचारी आंदोलनों की नींव होते थे। शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित ने उन्हें निडर ओर बेबाक नेता बताया और कहा कि ऐसे नेता के जीवन से युवा नेताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए । भाटी ने कहा कि स्वर्गीय रंगा की ईमानदारी और बेबाकी से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना कर्मचारी संगठनों का ध्येय होना चाहिए। सभा को कर्मचारी नेता सत्य नारायण पंवार मजदूर नेता हेमंत किराडू जय गोपाल जोशी जय किशन पारीक के के व्यास इलियास जोईया अनिल जोशी किशोर पुरोहित अब्दुल वाहिद सतीश कुमार रमजान तंवर ओम सिंह गहलोत सुशील जोशी अय्या महाराज सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। सभा में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय राम कुमार रंगा के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।