गैस स्टेशन स्थापित करने के लिए खारा और गजनेर में जमीन तलाशने का काम शुरू
बीकानेर पहुंची हिन्दुस्तान नेचुरल गैस की टीम
बीकानेर। बीकानेर में सीएनजी एवं पीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने के लिए हिन्दुस्तान नेचुरल गैस की टीम द्वारा गैस स्टेशन स्थापित करने के लिए खारा और गजनेर में जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नेचुरल गैस प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार के साथ हिन्दुस्तान नेचुरल गैस का करार हुआ है। हिन्दुस्तान नेचुरल गैस की टीम द्वारा प्लांट लगाने के लिए लोकेशन विजिट भी की गई है। गैस सप्लाई करने के लिए खारा और गजनेर में दो स्टेशन बनाए जाएंगे। नेचुरल गैस प्लांट लगाने से सिरेमिक्स, फ़ूड और वूलन इंडस्ट्री को फायदा होगा। इससे सिरेमिक्स उद्योग काफी पनपेगा क्योंकि वर्तमान में टाइल्स बनाने के लिए कच्चा माल यहाँ से मौरवी जाता है और सस्ता ईधन मिलने की दशा में टाइल्स का कारोबार बीकानेर में बड़े स्तर पर हो सकेगा। साथ ही बीकानेर फ़ूड तथा वूलन का भी हब है। इससे इंडस्ट्री को सस्ता ईधन उपलब्ध हो सकेगा। प्राकृतिक गैस एलपीजी की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ती और सुरक्षित और प्रदूषण रहित है। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री के इस प्रयास को लेकर आभार जताया है।